11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????????? ?? ?????? ??? ????? ????

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकतसुनील यादव उर्फ फिरोज ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 23 एसबीजी 3 हैकैप्सन :सोमवार को जनसंपर्क करते फिरोज साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने सोमवार को सकरीगली, इग्लिश, लीची बगान, सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से […]

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकतसुनील यादव उर्फ फिरोज ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 23 एसबीजी 3 हैकैप्सन :सोमवार को जनसंपर्क करते फिरोज साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने सोमवार को सकरीगली, इग्लिश, लीची बगान, सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान दाहू यादव, बबन यादव, रमेश यादव, अनिल ओझा आदि थे.यारानुल हक उर्फ गोले ने मांगा वोटसाहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार यारानुल हक उर्फ गोले ने सोमवार को भी बड़ी कोदरजन्ना, छोटी कोदरजन्ना सहित कई गांव का दौरा किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर मकसूद, लुधिया, इजराफुल, साकिब, महबूब, अबुल, महेंद्र, पवन आदि थे.काजू ने किया जनसंपर्क साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शांहजहां उर्फ काजू ने सोमवार को भी बड़ी मखमलपुर , लालबथानी सहित कई गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर पप्पू, सोनू, विवेक आदि थे. दारा यादव ने जनसंपर्क का मांगा वोटसाहिबगंज . सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार दारा यादव ने सोमवार को भी बड़ी कोदरजन्ना, छोटी कोदरजन्ना, सकरीगली सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर मनोज यादव, कृष्णा शर्मा, बजरंगी, पवन, छोटे शांहजहां आदि थे. दिनेश सिंह ने किया जनसंपर्कसाहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार दिनेश सिंह ने सोमवार को भी सकरीगली, रामपुर, गदाई, दियारा सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में चंदन, कपिल, परवेश आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें