ओके::: घाट की मरम्मति का दिया निर्देश शहर के विभिन्न छठ घाट का बोरियो विधायक ने किया निरीक्षण नमामि गंगे के तहत होर्डिंग व कूड़ा रखने के लिए15 ड्रम रखें जायेंगे फोटो नं 12 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: बिजली घाट की सफाई करते स्काउट व गाइड के बच्चेपुरानी साहिबगंज घाट का निरीक्षण करते विधायक व अन्य कार्यकर्तासंवाददाता, साहिबगंज आस्था का महापर्व छठ को लेकर बुधवार को बोरियो विधायक ताला मरांडी ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. क्रम में विधायक ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों की साफ-सफाई कराने व दलदल पर डस्ट गिराने का निर्देश दिया. इस दौरान जनता घाट, गंगेश्वर धाम, चानन घाट, शीतला मंदिर घाट, गोपाल पुल घाट, बिजली घाट का निरीक्षण किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी को छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की बात कही. इसके अलावा बैरिकटिंग, गोताखोरों व नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर वार्ड पर्षद के पति पुटुस ओझा, भाजपा नेता प्रकाश, निरंजन यादव, गोलू, पंकज साह, अनिल यादव, धनंजय पासवान, प्रमोद दास, हरिहरनाथ दुबे, आलोक ओझा, विवेक ओझा साथ में थे. स्काउट व गाइड के बच्चों ने की घाट की सफाईदूसरी ओर साहिबगंज बिजली घाट, एलसीटी घाट, शकुंतला घाट की सफाई भारत स्काउट व गाइड के बच्चों ने आयुक्त, उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में किया. मौके पर नप पदाधिकारी मिथिलेश सिंह, भाजपा नेता सुनील यादव उर्फ टाइगर व दर्जनों स्काउट के बच्चों द्वारा साफ-सफाई की गयी. श्री सिंह ने कहा कि गंगा तट पर नमामि गंगे के तहत होर्डिंग व 15 ड्रम रखें जायेंगे. जिसमें पूजा सामग्री व छोटी प्रतिमा को स्टोर किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
???::: ??? ?? ??????? ?? ???? ???????
ओके::: घाट की मरम्मति का दिया निर्देश शहर के विभिन्न छठ घाट का बोरियो विधायक ने किया निरीक्षण नमामि गंगे के तहत होर्डिंग व कूड़ा रखने के लिए15 ड्रम रखें जायेंगे फोटो नं 12 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: बिजली घाट की सफाई करते स्काउट व गाइड के बच्चेपुरानी साहिबगंज घाट का निरीक्षण करते विधायक व अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement