27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ?? ?? ???? ?????? ?? ???????

ओके :: बीडीओ ने दी आचार संहिता की जानकारीप्रखंड कार्यालय में वार्ड उम्मीदवाराें के साथ की बैठक19 व 20 नवम्बर को होगी चुनाव व्यय की जांचफोटो संख्या-09-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बैठक में शामिल प्रत्याशीप्रतिनिधि, बरहेट.प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में शामिल वार्ड उपभोक्ताओं को […]

ओके :: बीडीओ ने दी आचार संहिता की जानकारीप्रखंड कार्यालय में वार्ड उम्मीदवाराें के साथ की बैठक19 व 20 नवम्बर को होगी चुनाव व्यय की जांचफोटो संख्या-09-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बैठक में शामिल प्रत्याशीप्रतिनिधि, बरहेट.प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में शामिल वार्ड उपभोक्ताओं को आचार संहिता की जानकारी दी. बैठक में कुल 310 पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी शामिल थे.बीडीओ ने बताया कि 19 नवंबर को चुनावी व्यय की जांच हिरणपुर, फुलभंगा, खिजुरखाल,पचकठिया संथाली, पचकठिया बाजार, सिमड़ा, बोड़बांध, लबरी 20 नवंबर को हाेगी. कुसमा संथाली, कदमा, सीमलढाब, गोपालडीह, बरहेट उत्तरी एवं बरहेट दक्षिणी तथा 21 नवंबर को बरहेट बाजार, खैरवा, सनमनी, डोरांय संथाली, बरमसिया, भोगनाडीह एवं तलबड़िया पंचायत की जांच होगी. बीडीओ ने वार्ड उम्मीदवारों को बताया कि सरकारी दीवाल पर चुनावी पर्चा लगाना सख्त मना है. किसी निजी आवास में बैनर आदि लगाने से पूर्व मकान मालिक से अनुमति-पत्र लेना जरूरी है. बूथ पर 100 मीटर के अंदर धारा 144 लागू रहेगा. बैठक कई मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार भी देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें