ओके :: फरियादियों के थाना पहुंचने पर करें अविलंब सुनवाई : उपायुक्त एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की अपराध गोष्ठीफोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-अपराध गोष्ठी करते एसपी व उपस्थित पुलिस पदाधिकारी गण संवाददाता, पाकुड़.पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सभी थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों के बीच अपराध गोष्ठी आयोजित की. उन्होंने उपस्थित सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों के थाना पहुंचने पर उसकी त्वरित सुनवाई करें. समस्या पर थाना में मामला दर्ज करते हुए उसका अनुसंधान करें. साथ ही थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाये जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. खासकर खनन क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक लाये जाने के मामले में पुलिस को सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा फरारी वारंटी को गिरफ्तार किये जाने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़िया में एलआरपी अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ किशोर कौशल, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, थाना प्रभारी महेश प्रसाद, प्रवीण कुमार झा, बी. के. सिंह, बाबुवंशी साव, संतोष कुमार, खद्दी कुजूर, उज्जवल साह सहित अन्य मौजूद थे.115 मामले का हुआ निष्पादनअपराध गोष्ठी में एसपी ने विभिन्न थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान हत्या के 5, राहजनी 1, गृह भेदन 1, चोरी 10, सामान्य दंगा 1, अपहरण 3, दुष्कर्म 1, आर्म्स एक्ट के 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के 2, ठगी जालसाजी 3, दहेज अधिनियम 3, महिला प्रताड़ना 9, मोटर दुर्घटना 14, छेड़खानी 1 व विविध 34 मामले सामने आये. कुल 105 मामले में 115 मामले का निष्पादन किया गया.
??? :: ?????????? ?? ???? ??????? ?? ???? ?????? ?????? : ????????
ओके :: फरियादियों के थाना पहुंचने पर करें अविलंब सुनवाई : उपायुक्त एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की अपराध गोष्ठीफोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-अपराध गोष्ठी करते एसपी व उपस्थित पुलिस पदाधिकारी गण संवाददाता, पाकुड़.पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सभी थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement