ओके::छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवायाफ्लैग-जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन–उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15 को किया जायेगा पुरस्कृतफोटो नं 9 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: सोमवार को पुरस्कार देते डीएसई संवाददाता, साहिबगंजजिलास्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को बालक वर्ग के कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं के बालक वर्ग के फाइनल के साथ संपन्न हो गया. सिदो कान्हू स्टेडियम में पांच दिनों से स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित खेल में टीम वर्ग के विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को 15 नवंबर को उपायुक्त एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर मैच रेफरी अजय कुमार, नकीबुद्दीन, मो बेलाल, आदित्य कुमार, रंजीत रंजन, रविकांत रवि, श्याम, निमाय चौधरी, राजेश यादव, आवासीय एवं डे-बोर्डिंग केंद्र के प्रशिक्षु प्रशिक्षक सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे. इसके पूर्व डीएसइ जयगोविंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खेल परिणाम इस प्रकार हैं-कबड्डी -बालक अंडर 14 में -मध्य विद्यालय कोदरजन्ना ने उच्च विद्यालय संतजोन मुंडली को हरायाखो-खो- मध्य विद्यालय कोदरजन्ना ने उच्च विद्यालय संत जोन मुंडली ने 9-2 से हरायाकबड्डी अंडर -17 में उधवा ने बरहरवा को हरायाखो खो अंडर-17 में उच्च विद्यालय कोदरजन्ना विजयी रहाअंडर 19 वॉलीबॉल में उच्च विद्यालय कोदरजन्ना विजेता रहा
???::??????? ?? ?????? ??????????? ??? ???????? ?? ??????? ?? ???? ??????
ओके::छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवायाफ्लैग-जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन–उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15 को किया जायेगा पुरस्कृतफोटो नं 9 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: सोमवार को पुरस्कार देते डीएसई संवाददाता, साहिबगंजजिलास्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को बालक वर्ग के कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement