उर्दु भाषा को बढ़ावा देने के लिए आगे आयें प्रबुद्ध लोग : उपायुक्त 09 नवंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- संबोधित करते अंजुमन तरक्की के अध्यक्ष व उपस्थित छात्र-छात्राएं.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़वीर कुंवर सिंह नगर भवन में अंजुमन तरक्की उर्दु के बैनर तले उर्दु दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई. इसका उद्घाटन उपायुक्त सुलसे बखला, नगर परिषद अध्यक्षा मीता पांडे, अंजुमन तरक्की के अध्यक्ष प्रो मुजफ्फर हसन, समाजसेवी रितू पांडे ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अल्लामा इकबाल के तराने गाकर अतिथियों का स्वागत किया. डीसी श्री बखला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को उर्दु भाषा सीखना चाहिए, क्योंकि उर्दु भाषा मीठी जुबान है. उन्होंने कहा कि उर्दु भाषा को बढ़ावा देने के लिए मदरसों से लेकर विद्यालयों तक प्रचार-प्रसार के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में लोग उर्दु भाषा सीखते थे, लेकिन वर्तमान में उर्दु भाषा सीमित रह गया है. इसके लिए सभी को समाज से उपर उठ कर आगे आना होगा. तभी उर्दु भाषा को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम में अंजुमन तरक्की उर्दु के जिला अध्यक्ष प्रो मुजफ्फर हसन, डॉ मणीपुष्पक आचार्य, उर्दु के व्याख्याता प्रो वलीउल्लाह अब्दाली, स्वयं सेवी संस्था फेस की रितू पांडे ने उर्दु भाषा को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि उर्दु भाषा को बढ़ावा देने के लिए उर्दु का प्रयोग करना चाहिए तथा सरकार स्तर से भी इसे सहयोग करना चाहिए. तभी उर्दु भाषा सभी के जुबान पर आ सकता है. इसके लिए प्रबुद्ध लोगों को सरकार से वार्ता कर पहल करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन फारूक आलम ने किया. मौके पर अजीजूर रहमान, मो अख्तर, मो जमीर, अमीरूल इस्लाम सहित दर्जनों स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
????? ???? ?? ?????? ???? ?? ??? ??? ???? ???????? ??? : ????????
उर्दु भाषा को बढ़ावा देने के लिए आगे आयें प्रबुद्ध लोग : उपायुक्त 09 नवंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- संबोधित करते अंजुमन तरक्की के अध्यक्ष व उपस्थित छात्र-छात्राएं.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़वीर कुंवर सिंह नगर भवन में अंजुमन तरक्की उर्दु के बैनर तले उर्दु दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई. इसका उद्घाटन उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement