बरहरवा व बरहेट में एनआइए का छापागिरफ्तार आतंकी तारीकुल के वोटर आइडी कार्ड का इपीक नंबर का किया मिलान – बरहरवा बीडीओ से ली जानकारी- सातगाछी बीएलओ से भी पूछताछ – तारीकुल के सहयोगियों की भी तलाश प्रतिनिधि, बरहरवापश्चिम बंगाल के वर्द्धमान बम बलास्ट मामले में एनआइए की दो टीमें गुरुवार को बरहरवा व बरहेट में छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम ने बरहेट व बरहरवा के कुछ मोबाइल नंबर का भी ट्रेस किया है. टीम के सदस्यों ने 29 सितंबर को रामगढ़ से गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) का इनामी आतंकी तारीकुल इस्लाम पिता मामलत शेख के वोटर आइडी कार्ड का इपीक नंबर का मिलान करने को लेकर बरहरवा प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ सदानंद महतो से आवश्यक जानकारी ली. साथ ही सातगाछी का बीएलओ से भी तारीकुल इस्लाम के बारे में जानकारी ली.तारीकुल की पत्नी व साला के बार में जानकारी इकट्ठा की एनआइए की चार सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बरहेट थाना क्षेत्र के नौगच्छी पहुंच कर तारीकुल की पत्नी सायरा खातून व उसके साला मो हुसैन के बारे में आस-पास के लोगों से आवश्यक जानकारी ली. साथ ही एनआइए की टीम ने तारीकुल से जुड़े कुछ दस्तावेज भी अपने साथ छानबीन के लिये लायी है. इसकी विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है. तारीकुल के सहयोगी इस क्षेत्र में कौन-कौन हैं. ससुर ने किया सहयोग का वादा तारीकुल इस्लाम का ससुर मनसुर आलम पहले ही अपने बेटी व दामाद से काफी दूरी बना लिये हैं. मनसुर ने बताया कि एनआइए की टीम जब-जब सातगाछी आयी है. तब तब वे जांच में सहयोग किये हैं और आगे भी करेंगे. यह क्षेत्र पहले से ही एनआइए की रडार पर है. अब तक एनआइए की टीम क्षेत्र में अलग-अलग दर्जनों बार छापेमारी कर चुकी है.
लेटेस्ट वीडियो
?????? ? ????? ??? ????? ?? ????
बरहरवा व बरहेट में एनआइए का छापागिरफ्तार आतंकी तारीकुल के वोटर आइडी कार्ड का इपीक नंबर का किया मिलान – बरहरवा बीडीओ से ली जानकारी- सातगाछी बीएलओ से भी पूछताछ – तारीकुल के सहयोगियों की भी तलाश प्रतिनिधि, बरहरवापश्चिम बंगाल के वर्द्धमान बम बलास्ट मामले में एनआइए की दो टीमें गुरुवार को बरहरवा व बरहेट […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
