ओके :: स्थापना दिवस पर फूटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय3 से 7 नवम्बर तक सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में होगा टूर्नामेंटचयनित महिला-पुरुष टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में लेगी हिस्सासंवाददाता, साहिबगंज पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से डीईओ भेलेरियन तिर्की की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें स्थापना दिवस पर प्रखंड स्तरीय महिला व पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 18-18 सदस्य की टीम 3 से 4 नवंबर सभी प्रखंडों में 5 व 7 नवंबर को सिद्धो कान्हू स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया. टीम चयन कर 8 से 10 नवंबर के बीच कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण देकर 11 से 14 नवंबर तक टीम रांची में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने की बात कही गई. जिस प्रखंड में प्रतियोगिता के बीडीओ अध्यक्ष, थाना प्रभारी व प्रधानाध्यापक उपाध्यक्ष होगें. 5 नवंबर को बोरियो, साहिबगंज पुरूष, बोरियों तालझारी महिला, मंडरों बरहरवा पुरूष, तालझारी उधवा पुरूष, राजमहल पतना पुरूष, बरहेट के साथ मैच होगा. 6 नवंबर को पुरूष का सेमिफाइनल होगा. 7 नवंबर को महिला व पुरूष का फाइनल मैच करने का निर्णय लिया गया. मैच बरहेट उच्च विद्यालय , बोरियों रणचरा मैदान, मंडरो लीलातरी मैदान, तालझारी बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली, साहिबगंज सिद्धो कान्हू स्टेडियम, बरहरवा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, उधवा उच्च विद्यालय उधवा, राजमहल +2 उच्च विद्यालय, संत जोन मुंडली, पतना तलवडिया मैदान, मे होगा. इसके लिये जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया. प्रभारी क्रीड़ पदाधिकारी योगेश यादव, बोदी सिन्हा, जनार्दन सिन्हा, कमरूल होदा, शेखर वर्मा, जेठा मरांडी, सुजीत मंडल, बंका टुडू को सदस्य बनाया गया. मौके प्रो0 रंजीत सिंह, अजय सिंह, पौलूस मरांडी, साईग्रन हांसदा, अभिनव कुमार, सुजीत कुमार, नकीबुद्दीन, राकेश मडैया, विनोद साह, रंजीत रंजन, उपस्थित थें.
लेटेस्ट वीडियो
??? :: ??????? ???? ?? ?????? ?????????? ????? ?? ??????
ओके :: स्थापना दिवस पर फूटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय3 से 7 नवम्बर तक सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में होगा टूर्नामेंटचयनित महिला-पुरुष टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में लेगी हिस्सासंवाददाता, साहिबगंज पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से डीईओ भेलेरियन तिर्की की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें स्थापना दिवस पर प्रखंड स्तरीय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
