बोरियो : आंगनबाड़ी सहायिका चयन का परिणाम नहीं बताये जाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने बोरियो के सीडीपीओ अनिता कुमारी को बंधक बना लिया. बोरियो प्रखंड के रणचरा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका चयन के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय बोरियो के सहायिका चयन के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया.
इसमें सहायिका पद के लिए रणचरा गांव के चार आदिवासी महिला अलबीना हांसदा, बाहामुनी टुडू, कप्पू मुमरू व माधुरी टुडू ने सीडीपीओ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया. आमसभा में सहायिका चयन की घोषणा नहीं कर चारों आवेदिका का फॉर्म लेकर जाने के क्रम में ग्रामीणों ने सीडीपीओ से जब चयन के संबंध में पूछा तो सीडीपीओ ने कहा कि सभी का प्रमाण पत्र जांच करने के लिए बाद चयनित प्रतिभागी के नामों की घोषणा की जोयगी.
इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दोपहर दो बजे से चार बजे तक दो घंटे तक सीडीपीओ अनिता व महिला पर्यवेक्षिका शोभा शांति हांसदा को बंधक बनाये रखा. मौके पर ग्राम के मुखिया बाबूलाल टुडू, अलिसा हेंब्रम, मोनिका सोरेन, रावण मरांडी, हरमा किस्कू, मंगला किस्कू, सुनीता हांसदा, गीता मुमरू, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.