साहिबगंज : झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि गंगा पुल का डीपीआर तैयार होने के बाद ही जमीन का अधिग्रहण किया जाये. श्री गौबा नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
उनके साथ विभिन्न विभागों के सचिव व जिला पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गंगा पुल के डीपीआर का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. इसके तैयार होते ही तेजी से काम शुरू हो जायेगा. इसलिए अभी से जिले के पदाधिकारी कमर कस लें.
