साहिबगंज : शहर के झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नंबर 367बी में बीती गुरुवार की दोपहर चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. संबंध में क्वार्टर में रह रहे लोको पायलट अभय कुमार ने शुक्रवार को जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ओपी प्रभारी ¬षिकेश कुमार के अनुसार अभय कुमार की पत्नी दो घंटे के लिए पड़ोस के क्वार्टर में गई थी. लौटी तो दरवाजा टूटा हुआ व अलमारी खुली हुई पायी. चोरों ने सैमसंग की एलक्ष्डी टीवी व अलमारी में रखे दो हजार रुपये चोरी कर ली. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
