राजधनवार : डीएवी पब्लिक स्कूल नकटीटांड़ (धनवार) के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. स्कूल का वैन पलटने से उसपर सवार चार बच्चे घायल हो गये, जबकि चार बच्चे बाल-बाल बच गये.
नर्सिग होम में प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चों को घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह सात बजे डोमायडीह की ओर से स्कूल वैन बच्चों को लेकर नटकीटांड़ आ रहा था. इसी बीच स्कूल से कुछ ही दूरी पर वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.
घटना के बाद स्कूल के कर्मी-शिक्षक पहुंच गये. प्रधानाचार्य महेंद्र शर्मा ने बच्चों को नर्सिग होम में भरती कराया. सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गये. घायल बच्चों में घोषणाडीह के सागर, दसरोडीह की रिया, निशा और अभिनव शामिल हैं. सभी की उम्र पांच से छह वर्ष है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. श्री शर्मा ने बताया कि तीखा मोड़ होने के कारण वैन पलटा.
