हेडिंग :::: चोरी के दो बाइक बरामदनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर शीघ्र अंकुश लगेगा. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने बुधवार को 11 बजे मुफस्सिल थाना मे आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना व मोटरसाइकिल चेार गिरोह पर पुलिस नजर रख रही है. जिसके कारण ही 12 मई को संध्या 7 बजे चोरी के हीरोंहोंडा मोटरसाइकिल के साथ महादेवगंज के युवक ज्योतिम यादव को गिरफ्तार मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि हम महादेवगंज निवासी मनोज यादव से चार हजार रुपया में खरीदे हैं, गिरफ्तार ज्योतिन के निशानदेही पर ही बीती रात थाना पुलिस ने बलुआ दियारा में असलम के घर पर छापामारी कर चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया, जबकि असलम भागने में सफल रहा. एसपी ने कहा कि पुलिस गिरोह पर नजर बनायी हुई हैं. लेकिन आम जनता से आग्रह है कि मोटरसाइकिल लॉक लगा कर ही रखें. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी उपस्थित थे.——————————फोटों नं 13 एसबीजी 5,6 हैं.कैप्सन: बुधवार को जानकारी देते एसपी इनसेट में बरामद मोटरसाइकिल चोरी का दो मोटरसाइकिल जब्त, एक गिरफ्तार, जेल.
BREAKING NEWS
मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर पुलिस लगायेगी अंकुश : एसपी
हेडिंग :::: चोरी के दो बाइक बरामदनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर शीघ्र अंकुश लगेगा. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने बुधवार को 11 बजे मुफस्सिल थाना मे आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना व मोटरसाइकिल चेार गिरोह पर पुलिस नजर रख रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement