15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 80 को किया जाम

सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़क पर उधवा : प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी-आतापुर व चांदशहर पंचायत को जोड़ने वाली आरइओ सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बरहरवा-उधवा एनएच 80 पथ को केलाबाड़ी चौक पर चक्का कर दिया. चक्का जाम में मसना, चांदशहर, आतापुर पंचायत के सैकड़ों […]

सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़क पर
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी-आतापुर व चांदशहर पंचायत को जोड़ने वाली आरइओ सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बरहरवा-उधवा एनएच 80 पथ को केलाबाड़ी चौक पर चक्का कर दिया. चक्का जाम में मसना, चांदशहर, आतापुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
जो बांस-बल्ला एवं वाहन को सड़क पर खड़ा कर प्रात: आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम रखा. चिलचिलाती धूप के बावजूद लोग जाम स्थल पर जमे रहे. लोगों की मांग थी कि 11 किलोमीटर तक सड़क अत्यंत ही जजर्र में है. बीते कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं.
परंतु अब तक झूठा आश्वासन ही लोगों को हाथ लगा है. इस कारण आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर अपने मौलिक अधिकार की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम से राहगीरों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद बीडीओ विजय कुमार एवं अंचलाधिकारी यामुन रविदास के 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिखित आश्वासन के बाद माने. मौके पर राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार, रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह, राधानगर सअनि कार्तिक उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel