सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़क पर
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी-आतापुर व चांदशहर पंचायत को जोड़ने वाली आरइओ सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बरहरवा-उधवा एनएच 80 पथ को केलाबाड़ी चौक पर चक्का कर दिया. चक्का जाम में मसना, चांदशहर, आतापुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
जो बांस-बल्ला एवं वाहन को सड़क पर खड़ा कर प्रात: आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम रखा. चिलचिलाती धूप के बावजूद लोग जाम स्थल पर जमे रहे. लोगों की मांग थी कि 11 किलोमीटर तक सड़क अत्यंत ही जजर्र में है. बीते कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं.
परंतु अब तक झूठा आश्वासन ही लोगों को हाथ लगा है. इस कारण आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर अपने मौलिक अधिकार की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम से राहगीरों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद बीडीओ विजय कुमार एवं अंचलाधिकारी यामुन रविदास के 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिखित आश्वासन के बाद माने. मौके पर राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार, रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह, राधानगर सअनि कार्तिक उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
