– ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण————————————————–प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो थाना क्षेत्र के रंगमटिया-दो गांव में सोमवार को एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान शंकर चूड़ा उम्र 24 वर्ष के रूप में की गयी है. इधर रंगमटिया के ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिससे बोरियो-बोआरीजोर पथ चार घंटे तक बाधित रहा. सुबह 10 बजे ााना प्रभारी विनोद तिर्की, बीडीओ प्रतिनिधि विरेंद्र टोप्पो के पहुंचने के बाद मृतक परिवार को 10 हजार मुआवजा व इंदिरा आवास देने, पारिवारिक लाभ देने के घोषणा के बाद जाम हटा. मृतक के पिता बुधराय मुर्मू ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उनका पुत्र शंकर चूडा मुर्मू बीती रात से घर से गायब था, सुबह उसके मरने की खबर आ गयी. पिता ने आशंका जतायी है कि किसी ने साजिश के तहत उनके पुत्र की हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया. इधर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि मृतक के सर पर चोट लगी है , इससे प्रतीत होता है क अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेज दिया गया है. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने बीडीओ को हर संभव मदद करने की बात कही.———————————–फोटो न्र 4 एसबीजी 3,4 हैकैप्सन : सोमवार को सड़क जाम करते ग्रामीण, इनसेट में मृतक.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में शंकर की मौत
– ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण————————————————–प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो थाना क्षेत्र के रंगमटिया-दो गांव में सोमवार को एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान शंकर चूड़ा उम्र 24 वर्ष के रूप में की गयी है. इधर रंगमटिया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement