ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार
राजमहल : पानी के लिए लोग त्रहि-त्रहि कर रहे हैं. अब पानी के लिए लोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है. बुधवार को भी राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग पर सालबन्नी गांव के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सभी प्रशासन से पानी की मांग कर रहे थे.
मार्ग लगभग पांच घंटा जाम रहा. एसडीओ गोपालजी तिवारी के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने माना और सड़क जाम हटाया. मौके पर एसडीओ के साथ सीआइ वीरेंद्र पांडेय भी पहुंचे थे. सड़क जाम करने वालों में पररिया पंचायत के सालबन्नी, चारघरिया, पररिया, कुरमीटोला तथा भोटोटांड़ के सैकड़ों ग्रामीण थे.
क्या है मामला
प्रखंड क्षेत्र के पररिया पंचायत के सालबन्नी,चारघरिया,कुर्मीटोला,भोटोटॉड,मुंडली गॉव में पानी के लिए हा-हा कार मचा है.
लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान है.आक्रोशित ग्रामीण के ने बुधवार को पानी की स्थायी व्यवस्था को लेकर सड़क को हड़िया, बाल्टी के साथ बॉस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी गांवों में पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हुई है.