– रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सक्रिय है झपटमार गिरोह- तेजी से झपट लेते हैं मोबाइल, चेन, आभूषण प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-बरहरवा, रामपुरहाट-बरहरवा, मालदा और बरहरवा-साहिबगंज रेल परिपथ मंे यात्रा करने वाले रेलयात्री असुरक्षित है. इन रेलपथों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चेन, मोबाइल व अन्य आभूषणों की झपटमारी करने वाले गिरोह सक्रिय है. वे प्लेटफॉर्म पर भी दो चार की ग्रुप में मौजूद रहते हैं. एक साथ कई यात्रियों के चेन, आभूषण, मोबाइल चलती ट्रेन से झपट लेते हैं. यात्री महज मूक दर्शक बने रह जाते हैं. रेलवे की ओर से न तो स्टेशन और न ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं. क्या है कमी : मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में 20 से 24 बोगी रहने के बावजूद इसमें महज आधे दर्जन के करीब सुरक्षा कर्मी होते हैं. टीटीइ बिना टिकट और वेटिंग टिकट यात्रियों के बीच उलझे रहते हैं. एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में हुई वारदात में कोई मदद करने को तैयार नहीं है. जबकि गिरोह के सदस्य अधिकांश चलती ट्रेन से ही झपटमारी करते हैं. कुछ दूर चलने के बाद टीटीइ और सुरक्षा कर्मी बदल जाते हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र सिन्हा ने कहा कि ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की तैनाती है. जिस राज्य से होकर ट्रेन गुजरती है. उस राज्य की पुलिस जवानों की तैनाती होती है. यात्रियों की मदद का दायित्व टीटीइ पर भी होता है.
BREAKING NEWS
ओके…. झपटमारों से सावधान!
– रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सक्रिय है झपटमार गिरोह- तेजी से झपट लेते हैं मोबाइल, चेन, आभूषण प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-बरहरवा, रामपुरहाट-बरहरवा, मालदा और बरहरवा-साहिबगंज रेल परिपथ मंे यात्रा करने वाले रेलयात्री असुरक्षित है. इन रेलपथों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चेन, मोबाइल व अन्य आभूषणों की झपटमारी करने वाले गिरोह सक्रिय है. वे प्लेटफॉर्म पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement