Advertisement
शीघ्र हो व्यवस्था में सुधार
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने की. इसमें मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अनंत ओझा उपस्थित थे. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर समिति के सदस्यों से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विधायक श्री ओझा ने नाराजगी जतायी. क्योंकि […]
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने की. इसमें मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अनंत ओझा उपस्थित थे. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर समिति के सदस्यों से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विधायक श्री ओझा ने नाराजगी जतायी.
क्योंकि बैठक के दौरान प्रबंधन समिति द्वारा आय-व्यय का लेखा-जोखा व अस्पताल की संपत्ति की जानकारी नहीं दी गयी. कहा गया : अस्पताल में किसी प्रकार का रजिस्टर नहीं है. विधायक ने कहा : अनुमंडलीय अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है.
उन्होंने साहिबगंज के सीएस डॉ बी मरांडी से फोन पर बात कर अस्पताल की कु व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अविलंब अस्पताल के सिस्टम को ठीक करे. राजमहल एक बड़ी ग्रामीण आबादी वाला क्षेत्र है. यहां के लोगों को सही से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है.
संसाधन की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को विवश होकर मालदा व भागलपुर इलाज के लिए जाना पड़ता है. एसडीओ श्री चौधरी को कहा कि अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिस्टम बनाया जाय. संबंधित कर्मचारियों से लेखा जोखा का पूरा विवरण लिया जाय. लेखा जोखा नहीं देने वाले पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआइआर किया जाय. ताकि अनुमंडलीय अस्पताल को सदर अस्पताल का रूप दिया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement