बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया दौरा, कहा
राजमहल : ग्रामीण विकास व खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. श्री मरांडी प्रखंड के शोभापुर स्थित गंगा कटाव से क्षतिग्रस्त हो रहे एनएच-80 पथ तथा कसवा में गंगा कटाव का निरीक्षण किया.
इसके बाद उन्होंने एलसीटी से राजमहल व उधवा प्रखंड के पूर्वी नारायणपुर, प्राणपुर, नकुआ टोला, फेलु टोला, मध्य पियारपुर, पलाशगाछी आदि क्षेत्रों का जायजा लिया.
मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि डीसी को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ क्षेत्र की निगरानी करें तथा पीड़ित परिवारों के बीच ससमय राहत सामग्री उपलब्ध करायें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन के सचिव व संताल परगना के आयुक्त के निरीक्षण के बाद सौंपी गयी रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.
मंत्री ने कहा कि कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विधायक अरुण मंडल, डीसी ए मुथू कुमार, एसपी अवध बिहारी राम, डीडीसी इकबाल अंसारी, एसी त्रिवेणी कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार, सदर एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी विजय ए कुजूर, एलआरडीसी मनोज कुमार,झामुमो जिला अध्यक्ष एमटी राजा, सचिव पंकज मिश्र, युवा नेता दिनेश मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद,नगर अध्यक्ष मो आजाद आदि उपस्थित थे.