जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मना राखी का त्योहार
साहिबगंज : बुधवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भाई बहन के असीम स्नेह व प्यार का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाईयों को राखी बांध कर उनके लंबी उम्र की कामना की.
राखी की थाली सजा कर लड़कियों व महिलाओं ने भाई के ललाट पर तिलक करने के बाद कलाई पर राखी बांधी कर लंबी उम्र की कामना की. और मुंह मीठा कराया. इसके बाद भाईयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किया. बोरियो व मंडरो प्रखंडों में भी राखी का पर्व धूम धाम से मनाया गया.