बरहेट : मंगलवार शाम में बरहेट से पंचकठिया की ओर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी ऑटो पलट जाने से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि घायलों में एक सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है जो गायब बतायी जा रही है.
जिसकी बरामदगी की मांग को लेकर समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण ऑटो को अपने कब्जे में रखा था. घायलों में सुनीता देवी, मुनशी लाल साह, बाहा हेंब्रम, बड़ी निरशय हेंब्रम, फुलीन सोरेन, नीलमुनि मुमरू, सुनीता मरांडी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. गायब बच्ची के माता-पिता भी परेशान हैं.
