अंतरराष्ट्रीय मातृ भाष दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड सरकार द्वितीय मातृ भाष बंगला को उचित सम्मान दे. यह बातें बंगला भाषा के लेखक कन्हाई लाल सरकार ने रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में झारखंड बंगाली समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में बंगला भाषा को द्वितीय राजभाषा का प्राप्त होने के बावजूद उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. यह खेद का विषय है. इसके पूर्व अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम क शुभारंभ किया. कार्यक्रम में अतिथियों को समिति के केंद्रीय संयोजक हिमांशु शेखर ने स्वागत किया. वहीं शबनम बनर्जी व चैताली राय चौधरी ने संगीत की प्रस्तुति दी. विप्लव राय चौधरी ने कविता प्रस्तुत किया. संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रो सोमनाथ सन्याल ने कहा कि बंगला भाषी सरकार से बंगला पुस्तकों की उपलब्धता हर वर्ष समय पर करने की मांग करता है. बंगला अनुवादकों की नियुक्ति हो, बंगला शिक्षकों की रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो व सरकारी कार्यालय, न्यायिक और प्रशासनिक विभागों में बंगला भाषा का प्रयोग सुनिश्चित किया जाये. इस अवसर पर सुदीप मित्रा, स्वान्तना पाल, कल्याण दे, शरत पोद्दार, काजल सरकार, मुन्ना ठाकुर, तुसार सिंह राय, विकास गुप्ता, हेमंत सिंह राय, अनुपशील, आशिष सरकार, सोमित्र चटर्जी, पार्थो साहा, संजय देव आदि थे…………..फोटो नं0 22 एसबीजी 6,7 हैकैप्सन- रविवार को मंचासिन अतिथिगणउपस्थित बंगलाभाषी
सरकार बंगला भाषा को दे उचित सम्मान : कन्हाई
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाष दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड सरकार द्वितीय मातृ भाष बंगला को उचित सम्मान दे. यह बातें बंगला भाषा के लेखक कन्हाई लाल सरकार ने रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में झारखंड बंगाली समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में बंगला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement