उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत मध्य पियारपुर में एक मनरेगा मजदूर को मारपीट कर घायल करने एवं छिनतई मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घायल घोलु शेख ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है कि बीते बुधवार को वह मनरेगा योजना में काम कर रहा था, इसी दौरान स्थानीय निवासी हाजी अली हुसैन ने कार्यस्थल पर काम करने के लिए मना किया.
जिससे उन लोगों के साथ तू–तू, मैं–मैं हुआ और बात नहीं मानने पर हाजी अली हुसैन के पुत्र एमाजुल शेख, उसमान गनी और हबीबुर शेख ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में कराया गया. मामले को लेकर मारपीट करने वाले चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.