साहिबगंज : इलाहाबाद के कर्नल गंज के रहने वाले राजनारायण ओझा ने बीते शनिवार को नगर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट करने व पांच हजार रुपये छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार राजनारायण ओझा की जमीन पर लगे फसल को कमलटोला के भगवान यादव, लालधारी यादव, लालबदन यादव व श्रीकिशुन यादव ने काट लिया.
इसकी सूचना पाकर जब वह अपने चचेरे भाई डोमन ओझा के साथ संत जेवियर स्कूल के नजदीक उनलोगों के घर पर गये और फसल काटने का कारण पूछा तो उनलोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. क्रम में उनके जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिये. इधर, नगर थाना पुलिस ने मामले के आलोक में नगर थाना में 32/15, कांड संख्या 341, 323, 504, 506, 379, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.