Advertisement
वाहन सहित 18 पशु जब्त
बोरियो : भाजयुमो के दर्जनों कार्यकताओं ने बुधवार को 18 पशु गाय एवं बैल से लदे पिकअप भैन को जब्त कर थाने को सुपूर्द किया है. मिली जानकारी के अनुसार पशु पिकअप भैन प्यालापुर से राजमहल पशुओं को ले जाया जा रहा था. जो भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर दास के नेतृत्व में बोरियो कॉलेज […]
बोरियो : भाजयुमो के दर्जनों कार्यकताओं ने बुधवार को 18 पशु गाय एवं बैल से लदे पिकअप भैन को जब्त कर थाने को सुपूर्द किया है. मिली जानकारी के अनुसार पशु पिकअप भैन प्यालापुर से राजमहल पशुओं को ले जाया जा रहा था.
जो भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर दास के नेतृत्व में बोरियो कॉलेज के समीप पिकअप भैन एवं दर्जनों मवेशियों को पकड़ कर बोरियो में सुपुर्द किया. इस दौरान कुनाल विक्रम उर्फ सोनू सिंह, शिवशंकर पंडित, मनोज रूज, पवन ठाकुर, आकाश दत्ता सहित दर्जनों भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं बोरियो थाना प्रभारी रविंद्रनाथ तिवारी मामले की छानबीन कर रही है. इधर जब्त गाड़ी नंबर जेएच 17सी-9130 का चालक कुरान शेख कोयला बाजार निवासी ने बताया कि सप्ताह में दो बार प्यालापुर से राजमहल पहुंचाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement