प्रतिनिधि, साहिबगंजज्यादातर लोगों ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत रूप से मनाया. हालांकि पर्व तिथि को लेकर अंतिम समय तक संशय की स्थिति बनी रही. अधिकांश लोगों ने बुधवार को ही पर्व मना लिया. जबकि पंडितों के अनुसार मानने वाले लोग गुरुवार को भी मनायेंगे. इस अवसर पर गंगा में सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ ठंड के बाद भी रही. गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजन कर तिल व गुड़ दान किया. इस मौके पर परंपरागत रूप से दही, चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई व अन्य सामग्री का सेवन किया और अपने सगे-संबंधियों को खिलाया. उधर कुछ लोग 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनायेंगे. पर्व को लेकर दही, तिलकुट, तिलवा,लाई का भाव तेज रहा. बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में 14 व 15 जनवरी दोनों दिन मकर संक्रांति मनाया जा रहा है. अधिकांश लोग 15 जनवरी को पर्व मनायेंगे. हाट व बाजार में दूर दराज के ग्रामीणों ने खरीदारी की. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार मकर संक्रांति पिछले कई सालों से दो दिन मनाया जा रहा है. क्षेत्र में 15 जनवरी को संक्रांति मनाया जायेगा. हालांकि कुछ घरों में 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति मनाया गया. सौ रुपये किलो बिका दहीसाहिबगंज. मकर संक्रांति पर दही की मांग अधिक रहता है. पर्व के लिए चुड़ा व दही का महता सबसे अधिक है. इस वजह से दही की भाव काफी तेजा रहा. स्थानीय बाजार में बुधवार को दही करीब सौ रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया. यानि आम दिनों की अपेक्षा दही हीं नहीं अन्य सामग्रियों के भाव कुछ अधिक रहा. पर्व को लेकर घीवर, तिलवा, मसका, लाई की खूब बिक्री हुई.
BREAKING NEWS
ओके….तिथियों के उहापोह में मनी मकर संक्रांति
प्रतिनिधि, साहिबगंजज्यादातर लोगों ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत रूप से मनाया. हालांकि पर्व तिथि को लेकर अंतिम समय तक संशय की स्थिति बनी रही. अधिकांश लोगों ने बुधवार को ही पर्व मना लिया. जबकि पंडितों के अनुसार मानने वाले लोग गुरुवार को भी मनायेंगे. इस अवसर पर गंगा में सुबह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement