साहिबगंज : न्यायालय परिसर में बुधवार को पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का शुभारंभ किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वैश्य ने व प्रधान न्यायधिश मो कासिम ने द्वीप प्रज्वलित अदालत की शुरुआत की.
प्रधान डीजे आरके वैश्य ने कहा कि इसमें छोटे–छोटे मुकदमों को आपसी सामझौते के आधार पर निबटारा किया जाता है. इससे एक–दूसरे में मधुर संबंध स्थापित होता है. उन्होंने बताया कि मंगा लोग अदालत में हुए फैसले का किसी उच्च या उच्चतम न्यायालय में अपील नहीं होती है.
लोग छोटे–छोटे मामले को यहां निबटाने का प्रयास करें. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीबी सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मो कासीम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश श्रीवास्तव ने भी अदालत को संबोधित किया है. इसमें सात बेंच गठन किया गया है. सभी बेंचों में कुल 110 मुकदमा का निबटारा आपसी सुलह पर किया गया. वहीं 1, 42, 840 रुपये की वसूली की गयी.
मेगा लोक अदालत में पहली बार टेलीफोन से संबंधित मामलों का निबटारा हुआ. इसमें 1.38 लाख रुपये की वसूली हुई. मौके पर एसडीजेएम प्रभाकर सिंह, द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरबी सिंह, बीएसएनएल दुमका से पहुंचे दयानंद कुंवर, अधिवक्ता अशोक यादव, एसएस दुबे, लाल बाबू यादव, निरज रामेश्वरम, सरदार आनंद गोपाल सिंह, ओम कुमार, अवधेश कुमार, सुरेश मरांडी, लोक अभियोजक गोकुल नाथ मंडल, अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कर्ण आदि मौजूद थे. वहीं राजमहल कोर्ट में 46 मुकदमा का निबटारा किया गया और 11,300 रुपये की वसूली की गयी.