नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष मे सोमवार को 11 बजे से नप बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष राजेश गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बोर्ड की सामान्य बैठक की संपुष्टि पर विचार किया गया. 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया. पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची के अधिसूचना संख्या 7750 दिनंाक 10.10.14 के आलोक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल साहिबगंज द्वारा अधिग्रहित पथ के स्थानांतरण नहीं करने पर विचार, शहर मे एलइडी सोलर लाइट का अधिष्ठापन के लिये टैंडर निकालने व गंगा बिहार पार्क में झूला लगा कर पार्क का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव बोर्ड के द्वारा पारित किया गया. बोर्ड की पूर्व बैठक 25 अगस्त 14 में पारित प्रस्ताव संख्या सात के आलोक में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी साहिबगंज को जलापूर्ति योजना के संबंध में पीएचईडी के पत्रांक 634 में मांगे गये डिमांड को बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया. वहीं छठ घाट में कराये गये कार्यों का भुगतान के लिए पोस्ट फेस्टो एपुवल भूतलक्षी प्रभाव से अनुमोदन के विचार पर बोर्ड ने नप से भुगतान करने से इनकार कर दिया. कोषापाल का प्रभार स्वप्न को हटा कर एमपी सिन्हा को दिये जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. वहीं नप कार्यपालक पदाधिकारी के लिये छोटी वाहन कैश के माध्यम से खरीदने पर सहमति प्रदान किया गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी को हटाये जाने के विचार को अगली बोर्ड की बैठक तक के लिये स्थगित कर दिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सीके यादव, नप उपाध्यक्ष विनिता देवी, पीएचईडी के एसडीओ, जेई सहित सभी बोर्ड पर्षद उपस्थित थे.——————फोटों नं 12 एसबीजी 10,11 हैं.कैप्सन : सोमवार को बैठक करते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, उपस्थित वार्ड पार्षद.शहर मे एलइडी सोलर लाइट अधिष्ठापन के लिये निकाला जायेगा टेंडर.
BREAKING NEWS
गंगा बिहार का होगा सौंदर्यीकरण
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष मे सोमवार को 11 बजे से नप बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष राजेश गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बोर्ड की सामान्य बैठक की संपुष्टि पर विचार किया गया. 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया. पथ निर्माण विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement