33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी नायक बने जोसेफ मरांडी

प्रतिनिधि, साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में रविवार को बेजातुन समारोह के साथ ही सोहराय पर्व संपन्न हो गया. इस अवसर पर नायकी ने तीर धनुष एवं केला के थंभ की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. आदिवासी छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने तीर धनुष प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन साहिबंगज आदिवासी छात्रवास के छात्र […]

प्रतिनिधि, साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में रविवार को बेजातुन समारोह के साथ ही सोहराय पर्व संपन्न हो गया. इस अवसर पर नायकी ने तीर धनुष एवं केला के थंभ की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. आदिवासी छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने तीर धनुष प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन साहिबंगज आदिवासी छात्रवास के छात्र जोसेफ मरांडी ने लक्ष्य को भेदने में सफलता प्राप्त की और उसे आदिवासियों का नायक घोषित किया गया. इसके पूर्व साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में सोहराय पर्व के समापन समारोह में भोजन के बाद छात्र छात्राएं मांदर की थाप पर नाचते हुए पुलिस लाइन पहुंचे. इस अवसर पर सीएस डॉ बी मरांडी, लाउस हांसदा, मनोज मरांडी, सुनील किस्कू, प्रधान किस्कू, छवि हेंब्रम आदि थे……….फोटो न0ं11 एसबीजी 21,22,23,24,हैकैप्सन-रविवार को सडकों पर निकली रैली2. तीर मारते छात्रगण3. उमडी लोगो की भीड4. आदिवासी नायक को कंधे पर उठाये छात्रगणबेजातुन के साथ सोहराय संपन्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें