साहिबगंज : विधान सभा में गुरुवार को हेमंत सरकार के द्वारा विश्वासमत हासिल करने को लेकर झामुमो के जिला अध्यक्ष एमटीराजा व जिला सचिव पंकज मिश्र ने हेमंत सोरेन को बधाई दिया. वही टीएमसी के जिला समन्वयक मुर्शाद अली ने भी हेमंत सोरेन को शुभकामना दिया.
लोगों ने कहा कि युवा नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का संपूर्ण विकास होगा. साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वही दूसरी ओर सिदो कान्हू मेमोरियाल गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रवक्ता रामजी ठाकुर ने भी हेमंत सोरेन को बधाई दिया. साथ ही साहिबगंज में गंगा पुल निर्माण करने की मांग की.