158वें हूल दिवस पर भोगनाडीह में अमर शहीद
बरहेट : हूल दिवस पर केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से रविवार की सुबह 9:20 बजे अमर शहीद सिदो-कान्हो की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे. यहां से वे सड़क मार्ग से शहीद स्थल पचकठिया पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद भोगनाडीह पहुंच कर शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. इसके उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया. इसके बाद उनके साथ आये कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं ने भी बारी-बारी से माल्र्यापण किया.
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, केंद्रीय सचिव गीता उरांव, सांसद सुबोदकांत सहाय, प्रदीप बालमुचु, पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम, पूर्व उपमुख्य मंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, यूथ कांग्रेस के राजमहल लोकसभा अध्यक्ष विजय हांसदा, कांग्रेस के बरहेट विधानसभा अध्यक्ष उमेद अली अंसारी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शांति सरोजनी मुमरू सहित अन्य शामिल थे.