ओबीसी आरक्षण सर्वे का कार्य हुआ पूरा, वोटर लिस्ट तैयार, 20 मार्च तक चलेगा दावा-आपत्ति प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत चुनाव की हलचल धीरे-धीरे तेज़ होती जा रही है, जिससे चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों और बरहरवा के मतदाताओं की उत्सुकता बढ़ गई है. चुनावी तैयारियाँ अब रफ्तार पकड़ने लगी हैं, और राज्य सरकार व हाईकोर्ट के निर्देशानुसार मतदाता सूची को ओबीसी सर्वे के साथ जारी कर दिया गया है. बरहरवा नगर क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर 20 मार्च 2025 तक दावा एवं आपत्ति स्वीकार की जाएगी. यदि कोई मतदाता सूची में छूट गया है, उसका नाम किसी अन्य वार्ड में दर्ज हो गया है, या फिर किसी तरह की त्रुटि है, तो वे अपने नजदीकी बूथ, नगर पंचायत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय जाकर इसे सही करवा सकते हैं. मतदाता अपने वास्तविक वार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवश्यक सुधार करा सकते हैं. इस बार भी बरहरवा नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक वार्ड से एक पार्षद का चुनाव होगा, जबकि पूरे नगर क्षेत्र के लिए एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष चुने जाएंगे. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव मतदाताओं के सीधे वोट से होगा या वार्ड पार्षदों के माध्यम से. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मतदाता सूची जारी होने के बाद संभावित उम्मीदवारों और नागरिकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. इस बार नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 19,439 मतदाता हैं, जिनमें 9,824 पुरुष और 9,615 महिला मतदाता शामिल हैं. यदि सामाजिक वर्गों की बात करें, तो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 10,424 और पिछड़ा वर्ग के 5,626 मतदाता हैं. कुल 14 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी बूथों पर बीएलओ को तैनात किया गया है. वे मतदाताओं को उनकी समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान करेंगे और चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग देंगे. बरहरवा नगर पंचायत चुनाव को लेकर शहर में अब हलचल तेज़ हो रही है. मतदाता जागरूकता और नाम संशोधन प्रक्रिया के साथ, सभी उम्मीदवार भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गये हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, माहौल और अधिक रोचक होता जाएगा. क्या कहते हैं पदाधिकारी…… फोटो – दीपक कुमार, प्रशासक, नगर पंचायत बरहरवा बरहरवा नगर पंचायत के प्रशासक दीपक कुमार ने कहा कि नगर क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 20 मार्च तक दावा-आपत्ति लिया जाएगा. अगर किसी को कोई शिकायत है तो अपने वार्ड के मतदान केंद्र, नगर पंचायत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय जाकर अपना वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं और अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं. दीपक कुमार, नगर प्रशासक, नगर पंचायत, बरहरवा वार्ड संख्या पुरुष महिला कुल मतदाता 1 704 712 1416 2 659 683 1342 3 977 929 1906 4 500 465 965 5 703 650 1353 6 693 651 1344 7 634 634 1268 8 376 371 747 9 392 384 776 10 870 883 1753 11 818 831 1649 12 1050 1050 2100 13 585 554 1139 14 863 818 1681
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है