नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर क राजस्थान इंटर विद्यालय में रविवार को आयोजित राज्य मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15, राज्य निर्धनता सह मेघा परीक्षा 2014-15 व राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 में सदर प्रखंड के कुल 83 छात्र-छात्राओं में 80 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि तीन बच्चे अनुपस्थित रहे. केेंद्राधीक्षक सह बीइइओ जलेश्वर साह ने बताया कि राज्य मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 में 34 में 34 परीक्षार्थी उपस्थित थे, राज्य निर्धनता सह मेघा परीक्षा 2014-15 में 31 परीक्षार्थी में 30 उपस्थित एवं एक अनुपस्थित रहे. राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 में 18 परीक्षार्थी तीन में 16 उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजेे से दोपहर एक बजे तक लिया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. परीक्षा को संपन्न कराने में केेंद्राधीक्षक जलेश्वर साह, दंडाधिकारी सहरू टुडू, वीक्षक भोला पासवान, संजीव कुमार साह, अजगैवीनाथ यादव ने अपनी अहम भमिका निभायी……………….. फोटो नंबर 9 एसीजी 1 हैकैप्सन : रविवार को परीक्षा देते परीक्षार्थी व उपस्थित केेंद्राधीक्षक बीइइओ जलेश्वर साह
ओके….मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर क राजस्थान इंटर विद्यालय में रविवार को आयोजित राज्य मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15, राज्य निर्धनता सह मेघा परीक्षा 2014-15 व राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 में सदर प्रखंड के कुल 83 छात्र-छात्राओं में 80 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि तीन बच्चे अनुपस्थित रहे. केेंद्राधीक्षक सह बीइइओ जलेश्वर साह ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement