कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के विशनपुर गांव में वज्रपात से हुए 19 वर्षीय युवक मोतीउर रहमान की मौत के बाद परिजनों के बीच बुधवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से राहत सामग्री के रुप में दो हजार रुपये नकद, पचास किलो चावल व पांच लीटर किरोसिन तेल गुलाब सिंह के द्वारा दिया गया.
मौके पर राजस्व कर्मचारी निरंजन रजक व मयूरकोला पंचायत के उप मुखिया नर्जुल शेख मौजूद थे.
कांग्रेस जिला प्रवक्ता कमील अहमद के घर की छत पर वज्रपात होने से छत व दीवार टूट गई है. घर में रखे टीवी, पंखा, बल्ब व मोबाइल फोन जल कर नष्ट हो गये. एक अन्य घटना में काकजोल गांव में भी वज्रपात होने से घरों में रखे समान जल कर खराब होने की सूचना मिली है.