मैना पुल भारी वाहनों के लिये जल्द हो चालू फोटो नं 6 एसबीजी 16,17 हैं.कैप्सन: गुरुवार को धरना देते पत्थर व्यवसायी संघ के सदस्यगणप्रतिनिधि, मंडरो कहलगांव एनएच सड़क पर स्थित मैना नदी पुल को लेकर बिहार एवं झारखंड के पत्थर व्यवसायियों एवं ट्रक एसोसिएशन ने एनएच 80 के बगल पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे लोगों की मांग थी कि मैना नदी पुल भारी वाहनों के लिये जल्द चालू की जाय. वैकल्पिक तौर पर डायवर्सन बनाया जाये. ताकि भारी वाहन पास कर सके. पुल के कारण व्यवसायियों का रोजगार बंद हो चुका है. धरना पर बैठे पत्थर व्यवसायियों का आरोप था कि कहलगांव के सफेद पोश अपराधियों ने मैना पुल को काली कमाई का जरिया बना लिया है. मिर्जाचौकी के व्यवसायियों ने कहा कि समय रहते अगर प्रशासन ने मैना नदी पुल पर कोई निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन तेज करते हुए एनएच 80 को जाम किया जायेगा. पत्थर व्यवसायी अशोक सिंह, संतोष सिन्हा, सुजीत कुमार ने कहा कि पुल निर्माण निगम एवं एनएच के पदाधिकारियों द्वारा पुल के ट्रेंप्रेचर टेस्ट एवं लोडिंग टेस्ट का बहाना बना कर एक माह और लगने की बात कह रहा है. मौके पर संतोष सिन्हा, मुखिया झुंपा सिंह, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक सिंह, ॠषिकेश सिंह, राजनारायण पांडे, सुजीत कुमार सिंह, पिंटू पंडित, चुन्नू सिंह, सुनील गुप्ता, अजय प्रसाद महतो, प्रभु पासवान, अर्जुन जायसवाल, आसीन अंसारी, अरुण पांडे, निजामुद्दीन अंसारी, दिलदार अंसारी, समरूद्दीन अंसारी, हरिहर पंडित, बमबम पांडे, अभय वर्मा, शंभु महतो, सिकंदर वर्णवाल, परशुराम जायसवाल, टिंकल भगत, राजीव जायसवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्थर व्यवसायी एवं ट्रक एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे.
ओके :::::: पत्थर व ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने दिया धरना
मैना पुल भारी वाहनों के लिये जल्द हो चालू फोटो नं 6 एसबीजी 16,17 हैं.कैप्सन: गुरुवार को धरना देते पत्थर व्यवसायी संघ के सदस्यगणप्रतिनिधि, मंडरो कहलगांव एनएच सड़क पर स्थित मैना नदी पुल को लेकर बिहार एवं झारखंड के पत्थर व्यवसायियों एवं ट्रक एसोसिएशन ने एनएच 80 के बगल पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement