11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज होंगे माफ : हेमंत सोरेन

साहिबगंज/ मिर्जाचौकी : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मंडरो प्रखंड के गडरा पंचायत अन्तर्गत ताले डिह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अब तक कोई सुरक्षित नहीं है. बीजेपी सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का कार्य किया है. डबल […]

साहिबगंज/ मिर्जाचौकी : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मंडरो प्रखंड के गडरा पंचायत अन्तर्गत ताले डिह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अब तक कोई सुरक्षित नहीं है. बीजेपी सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का कार्य किया है. डबल इंजन कि खेल अब सिंगल हो गयी है. भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ दुष्‍कर्म कि घटना हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं.प्याज लहसुन सहित कई खद्यान की कीमतें सातवें आसमान पर हैं. गरीबों के घर से सब्जी गायब हो गयी है. रघुवर सरकार ने डीग्री लेने बाले युवाओं को अबतक कोई रोजगार नहीं दिया. पारा शिक्षकों और आंगनबाडी सेविकाओं पर लाठिया बरसाई.

हेमंत ने लोगों से अपील की, ऐसे लाठी बरसाने और बेरोजगारी बढ़ाने वाली पार्टी को कभी भी वोट न दें.हेमंत ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम प्रत्येक साल युवाओं को नौकरी देंगे. स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. सभी बेटियों को मुफ्त में उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाएगी.

हेमंत सोरेन ने बोरियो विस के महागठबंधन प्रत्याशि लोबिन हेम्ब्रम के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने कि अपील की.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जेम्स किस्कु , सचिव जब्बार अंसारी , युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मंजर आलम, राजेन्द्र मुर्मू , विशाल हांस्दा , बबूल मिश्रा , राजेश राम , ढेना मुर्मू , मोहम्मद समीद अंसारी , लड्डू सिंह ,जिलेबी , मनोज यादव , संजय राम सहित सैकड़ों कि संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें