10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगानगरी में हुआ युवा महोत्सव ”उत्कृष” का आयोजन, ओवरऑल चैंपियन व उपचैंपियन बना शिवनगरी देवघर

– तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्कृष का हुआ रंगारंग समापन साहिबगंज : चाहने से प्रसिद्धि नहीं मिलती, प्रसिद्धि तभी मिलती है जब आपके कार्यो में सिद्धि हो. उक्त बातें सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने कहा कि छात्र अपने कार्यों में सिद्धि लाने का कार्य तीन […]

– तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्कृष का हुआ रंगारंग समापन

साहिबगंज : चाहने से प्रसिद्धि नहीं मिलती, प्रसिद्धि तभी मिलती है जब आपके कार्यो में सिद्धि हो. उक्त बातें सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने कहा कि छात्र अपने कार्यों में सिद्धि लाने का कार्य तीन दिनों तक किया. छात्रों को प्रसिद्धि के पीछे दौड़ने की नही बल्कि सिद्धि के पीछे दौड़ने की जरूरत है. साहिबगंज महाविद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्कृष का समापन हुआ. जिसके मुख्य अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा व उपायुक्त वरुण रंजन थे.

साहिबगंज कॉलेज प्राचार्य द्वारा अंग वस्त्र व बुके मोमेंटम देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. वहीं वीसी प्रो डॉ सिन्हा ने कहा कि 2020 के उत्‍कृष की शुरुआत इस समापन के साथ शुरू हो गया. शहर के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ जब 450 से ऊपर युवा कलाकार आकर तीन दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन किया. आज विश्वविद्यालय में छात्रों को तीन वर्षो में डिग्री मिल रही है. छात्र आज खुश है सत्र रेगुलर है. छात्रों अभिभावकों-शिक्षकों का अभिवादन किया जो हमने सोचा वो सभी ने मिलकर किया.

विश्वविद्यालय के क्लास रूम एयरकंडीशन स्मार्ट क्लास है. 10 बजे से 5 बजे तक छात्र कैंपस में रहते है, सभी फ्री कंप्यूटर सिख रहे हैं. विश्वविद्यालय का चहुंमुखी विकास हुआ है. तीन दिन तक किताबें साइड में रखकर सभी छात्र-शिक्षक मस्ती किये. उद्देश्य शिक्षकों व छात्रों के बीच में उदासी न फटके. पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को कुछ न कुछ स्कॉलरशिप जल्द मिलेगा. कला के क्षेत्र में जो आगे होगा उसे भी किसी न किसी रूप में स्कॉलरशिप मिलेगा. इस वर्ष विदेशों से 60 हजार विधार्थियो ने भारत में पढ़ने की इच्‍छा जतायी.

उन्‍होंने कहा कि समस्या का समाधान समस्या से पहले है. एक सिंसियर प्रयास करें तभी समस्या का समाधान हो जायेगा. समय बदलता रहता है, समय के साथ बहुत कुछ बदलता है, उम्र और किस्मत बदलता है. समय के साथ आदमी बदलता है तभी दुःख होता है.

प्रति कुलपति हनुमान प्रसाद ने कहा कि इस महोत्सव में प्रतिभा उभर कर आये हैं. इस क्षेत्र का धरोहर है निश्चित रूप से धनी हैं. इस तरह की वेराइटी इसी महोत्सव में देखने को मिलती है. मोडलिटी छाया हुआ है. प्रैक्टिस से नृत्य कला सांस्कृति को जीवंत रखें. कॉलेज के सभी छात्र बधाई के पात्र हैं. रनर, विनर सभी साथ-साथ चलें.

साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने कहा कि सफल आयोजन के लिए सभी कॉलेज के छात्रों, टीम मैनेजर, प्राचार्यों व साहिबगंज कॉलेज के छात्रों शिक्षकों, सभी कॉलेज के टीम को बधाई. सभी के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन सफल हुआ है. ओवरऑल विजेता व उपविजेता को कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा व प्रति कुलपति हनुमान प्रसाद ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. मंच संचालन प्रो डॉ राधा सिंह व डॉ रणजीत सिंह ने किया.

उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई. राष्ट्रगान के साथ युवा महोत्सव का समापन हुआ. विश्वविद्यालय गान के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ था.

ए एस कॉलेज देवघर बना ओवरऑल चैंपियन

युवा महोत्सव उत्कृष 2019 का ओवरऑल चैंपियन ए एस कॉलेज देवघर बना. देवघर कॉलेज देवघर ओवरऑल उपविजेता बना. दोनों कॉलेज को कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा सहित अन्य ने प्राइज देकर सम्मानित किया.

समापन कार्यक्रम में तीन कॉलेज का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

समापन समारोह कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज का पारम्परिक आदिवासी नृत्य, लहराए आसमान में तिरंगा सामूहिक गीत गया. ए एस कॉलेज देवघर ने गुजराती नृत्य रंगीलो मारो ढोलना पर सभी को झूमने पर मजबूर किया तो बाजला कॉलेज की छात्राओं ने महिला शास्क्तिकरण के तहत ताईकांडो का बेहतरीन प्रदर्शन कर तालियां बटोरी.

शहरवासी, मिडिया व कॉलेज शिक्षकों का जताया आभार

साहिबगंज के लोगों का आभार जताया, श्री सिन्हा ने कहा कि शहर के लोग वेलकम करने और दिल में बसाने में माहिर हैं. मेरे विश्वविद्यालय के 450 से ज्यादा बच्चों का अच्छे से देखभाल स्वागत किया, इसके लिए शहरवासियों का आभार. मीडिया व कॉलेज शिक्षक ने कार्यक्रम को सफल बनाया. हमारे छात्रों का ध्यान रखा.

फरवरी में पर्यावरण पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, आयेंगी राज्यपाल

वीसी प्रो डॉ सिन्हा ने कहा कि फरवरी माह में साहिबगंज में पर्यावरण पर अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. जिसमें राज्यपाल महोदया आयेंगी. साहिबगंज के लोगों को वेलकम करने और दिल के पास रखने में बहुत अच्छे हैं. माघी मेला के बाद एक राष्‍ट्रीय स्तर पर पर्यावरण से संबंधित सेमिनार होगा. जो जिला होस्ट करेगा.

ये थे मौजूद

कुलसचिव डॉ धुर्व नारायण सिंह, इंस्पेक्टर कॉलेज डॉ परमानंद सिंह, विश्वविद्यालय मीडिया सेल प्रभारी डॉ अजय कुमार सिन्हा, सिंडिकेट सदस्य डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ राजीव कुमार सहित सभी कॉलेज के प्राचार्य व टीम मैनेजर व सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित डॉ अनिल कुमार, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ ध्रुव ज्योति सिंह, डॉ शफीक अहमद, प्रो सईद रिजवी, डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रो. कुणाल वर्मा, प्रो प्रकाश रंजन, डॉ यशराज सिंह, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ शिव आनन्द अवस्थी, प्रो आशीष कुमार, प्रो रूपा दास, प्रो मिथलेश कुमार, प्रो मीरा चौधरी, प्रो रश्मि शर्मा, प्रो सिदाम सिंह मुंडा, प्रो अनूप साह, प्रो संजीव सिंह, प्रो राहुल संतोष, प्रो डॉ नीतेश वर्मा, प्रो नईम अख्तर, प्रो बीरू केशरी सहित एनसीसी की टीम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel