साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र में नकली तेल बनाने का कारोबार विगत कई दिनों से चल रहा था. जिस का पर्दाफाश गुरुवार को हुआ. पुन्नी टोला में छापेमारी कर गुरुवार को पुलिस ने नकली मैरिको जैस्मीन और डाबर आंवला तेल के लगभग 33 सौ भरे बोतल बरामद किये हैं. जबकि 46 हजार से अधिक पीस स्टीकर और 18 सौ खाली बोतल बरामद की गयी हैं. इस संबंध में मैरिको इंडिया लिमिटेड के प्रमुख जांचकर्ता चंदेश्वर सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की है.
शिकायत में उल्लेख है कि राजमहल पुन्नी टोला निवासी मो शहजाद अंसारी के घर में मैरिको कंपनी का जैस्मीन तेल और डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी का आंवला तेल बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस से सहयोग का अनुरोध किया तो थाना के पुलिस पदाधिकारी कविंद्र मिश्रा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की.
छापामारी के दौरान पुलिस ने शहजाद अंसारी के घर से मैरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी के जैस्मीन तेल की 2550 पीस नकली तेल का भरा बोतल, 700 खाली बोतल, 36 हजार 250 पीस स्टीकर, डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी की 750 पीस भरा बोतल, 1100 खाली बोतल और 10 हजार 80 पीस स्टीकर बरामद किया. उल्लेख किया गया कि पहचान के तौर पर मैरिको जास्मीन तेल के ढक्कन में एम निशान होता है जो नकली तेल की बोतल पर नहीं मिला, जबकि डाबर आंवला की बोतल की पेंदी पर डाबर लिखा होता है जो नकली बोतलों पर नहीं मिला.
जांच परख के बाद प्रमुख जांचकर्ता चंदेश्वर सिंह ने पुलिस से शिकायत की. आवेदन में पुलिस से प्रावधान के अनुसार भारतीय ट्रेडमार्क अधिनियम एवं कॉपीराइट एक्ट सहित अन्य नियमों के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी.
3 साल पूर्व मिला था नकली गुलाब जल
विदित हो कि तीन साल पूर्व थाना क्षेत्र के लालमाटी के समीप एक घर से पुलिस ने डाबर कंपनी के नकली गुलाब जल की बोतल भारी मात्रा में बरामद की थी. मामले में पुलिस ने ट्रेडमार्क अधिनियम एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

