10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल स्टेशन के रूप में जाना जायेगा साहिबगंज, रेल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

– जीएम व डीआरएम ने किया डीएमयू मेंटेनेंस ऐड में पौधारोपण – साहिबगंज स्टेशन में जल्द लगेगा सीसीटीवी कैमरा साहिबगंज : साहिबगंज मॉडल स्टेशन के रूप में जाना जायेगा. ये बातें रेल महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने कही. रेल महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के अलावे हावड़ा से लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारी गुरुवार सुबह साहिबगंज स्टेशन अपने […]

– जीएम व डीआरएम ने किया डीएमयू मेंटेनेंस ऐड में पौधारोपण

– साहिबगंज स्टेशन में जल्द लगेगा सीसीटीवी कैमरा

साहिबगंज : साहिबगंज मॉडल स्टेशन के रूप में जाना जायेगा. ये बातें रेल महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने कही. रेल महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के अलावे हावड़ा से लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारी गुरुवार सुबह साहिबगंज स्टेशन अपने विशेष सैलून से पहुंचे. जीएम सहित रेलवे अधिकारियों ने साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया.

वहीं, झरना कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन डीएमयू मेंटेनेंस शेड में जीएम व डीआरएम ने पौधारोपण किया. डीएमयू मेंटेनेंस शेड में निरीक्षण कर शेष बचे कार्य को तेजी से जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. श्री शर्मा ने कहा कि स्टेशन में बहुत सारे कार्य किये जा रहे हैं और कई सारे कार्य बाकी हैं. डीएमयू मेंटेनेंस सेट का कार्य बहुत ही अच्छा हो रहा है. साहिबगंज रेलवे के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरा ईस्टर्न रेलवे के ट्रेनों का साहिबगंज डीएमयू मेंटेनेंस शेड में मेंटेनेंस होगा. जीएम के साहिबगंज आगमन पर स्टेशन परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. पूरे स्टेशन परिसर को पौधे से हरा भरा बनाया गया था.

साहिबगंज की जनता की ट्रेनों की मांग का प्रपोजल बनाकर भेजेंगे बोर्ड को

श्री शर्मा ने कहा कि जिले की जनता की विभिन्न ट्रेनों की जो भी मांग है, उसका प्रपोजल बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजेंगे. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही साहिबगंज स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा व एटीएम लगाया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि साहिबगंज की जो दो आरओबी का मामला है वह हमारे निर्माण विभाग को बनाना है और इसका नक्शा राज्य सरकार के पास कई सालों से पड़ा है. एक बार अप्रूवल होकर आयेगा तो आरओबी भी जल्द ही बन जायेगा.

हेरिटेज बंगला सहित अन्य का किया निरीक्षण

जीएम श्री शर्मा ने साहिबगंज प्लेटफॉर्म, क्रू बुकिंग लॉबी, रेलवे ट्रैक, रनिंग रूम, नार्थ कॉलोनी में वर्षों पुराने हेरिटेज बंगले का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम मालदा डिवीजन तनु चन्द्रा, डीएमई मालदा एसके तिवारी, आरपीएफ कमांडेंट फ्रांसिस लोबो, साहिबगंज एईएन विद्युत मंडल स्टेशन प्रबंधक सरोज कुमार झा सहित हावड़ा से लेकर मालदा के दर्जनों रेलवे अधिकारी व आरपीएफ के जवान सहित अन्य मौजूद थे.

ईस्टर्न झारखंड चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

ईस्टर्न झारखंड चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक शिष्‍टमंडल गुरुवार को जीएम के साहिबगंज आगमन पर 14 सूत्री मांग पत्र सौपा. जिसमें हावड़ा के लिए एसी चेयरकार के साथ रांची तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन देने, गया कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने और स्लीपर एसी 2 और 3 टायर को साहिबगंज में सम्मिलित करने, साहिबगंज से दिल्ली के लिए अति द्रूतगति से चलने वाली ट्रेन वाया कानपुर टुंडला देने, हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन 13023-13024 में दो स्लीपर एक 2 ओर 3 एसी डब्बा साहिबगंज से जोड़ने, हावड़ा जमालपुर सुपर ट्रेन 13071-13072 में एक स्लीपर एक एसी 2 ओर 3 टायर साहिबगंज से करने, पूर्वी पश्चिम फाटक में ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द करने, साहिबगंज में रेलवे की जमीन पर उच्च श्रेणी की सुविधाओ वाला यार्ड निर्माण कराने, साहिबगंज स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने, साहिबगंज जमालपुर सोलर लोकल ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने, स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, टिकट काउंटर को बढ़ाने महिला ओर सीनियर सिटीजन के लिए टिकट कॉउंटर अलग से खोला जाए, साहिबगंज स्टेशन में रेम ओर एक्सीलेटर की व्यवस्था जल्द से जल्द करने, साहिबगंज स्टेशन में दो लिफ्ट का अनुमोदन वर्ष 2017-18 में हुआ था जो अभी तक नहीं बना है, जल्द से जल्द बनाया जाए, ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में पटना तक टिकट देने की मांग की. मौके पर ईजेसीसीआई महासचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें