– राजमहल विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त वरुण रंजन सहित अन्य ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन
साहिबगंज : संथाल परगना मे अपनी ऊंचाई व भव्यता से लोगों को सम्मोहित करने वाली साहिबगंज जिला मुख्यालय के गुल्लीभट्टा बम काली मंदिर में प्रतिवर्ष स्थापित होने वाली 20 फीट की मां बम काली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. बम काली की भव्यता को देखने, आशीर्वाद लेने व पूजा अर्चणा एवं प्रतिमा विर्सजन यात्रा मे शामिल होने के लिये साहिबगंज जिले के अलावा पड़ोसी जिले पाकुड़, गोड्डा, भागलपुर सहित अन्य जगहों से भक्त साहिबगंज पहुंचते हैं.
बम काली के भव्य प्रतिमा पट का अनावरण व मेला का उद्घाटन रविवार सुबह 11:30 बजे राजमहल विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त वरुण रंजन, एसडीओ सदर पंकज साव, डीएसपी नवल शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह सहित अन्य ने विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर व दीप जलाकर व फीता काटकर किया.
वहीं, आचार्य रंजय शास्त्री ने सभी को विधिवत वैदिक मंत्रोचारण से मां बम काली की पूजा अर्चना करायी. मौके पर समिति के अनिमेष सिन्हा, प्रमोद पांडे, बीजेपी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ज्योति शर्मा, बीजेपी नेता सूर्य नारायण हांसदा, संजय पटेल सहित समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे.
दो माह पूर्व से होती है पूजा की तैयारी
बम काली पूजा की तैयारी दो माह पूर्व से ही प्रारंभ हो जाती है. प्रतिमा के बनावट से लेकर विसर्जन जुलूस की तैयारी समिति के सदस्य दो माह पूर्व से ही शुरू करते हैं. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में महानगरों से अलग-अलग कार्यक्रम करने के लिए कलाकारों को बुलाया जाता है, जो विसर्जन जुलूस के दौरान शहरवासियों के लिए आकर्षक का केंद्र रहता है. समिति के लोगों ने बताया कि बम काली मंदिर मे 1930 से पूजा अर्चना हो रही है. मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा व अमावस्या को विशेष पूजा होती है. बम काली मंदिर को शक्ति काली के नाम से भी जाना जाता है.
पुरी की तर्ज पर श्रद्धालु खींचते हैं मां बम काली का विसर्जन रथ
मां बम काली की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा प्रतिवर्ष सभी प्रतिमा विसर्जन के एक दिन बाद दोपहर एक बजे मंदिर परिसर से गाजे बाजे व पारंपरिक हथियार अखाड़ा के साथ निकलती है. 20 फीट की भव्य बम काली की प्रतिमा का अपना वाहन है. प्रतिमा को उनके वाहन पर सवार करा मंदिर परिसर से नगर भ्रमण पर निकला जाता है. खास बात यह है कि मां बम काली के रथ को रस्सी से खींचने के लिए साहिबगंज शहर सहित आस-पास के जिले के महिला, पुरुषों के अलावे बच्चे साहिबगंज पहुंच जाते हैं और बम काली के रथ को खींचकर अपने व अपने परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं.
प्रतिमा विर्सजन यात्रा दोपहर एक बजे मंदिर परिसर से निकलती है जो देर रात नगर भ्रमण कर स्थानीय गंगा तट पर पहुंचती है. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बम काली की आरती करने के उपरांत किरान के माध्यम से बम काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. बम काली विसर्जन जुलूस देखने के लिए जिले व आस-पास के क्षेत्र से भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.