तालझारी : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. मंगलवार रात थाना क्षेत्र की एक 55 वर्षीय महिला और एक 50 वर्षीय व्यक्ति को आपत्तिजनक अवस्था में पाये जाने के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान गांव के प्रधान सहित कई बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में दोनों के साथ मारपीट की गयी.
रात भर दोनों को खूंटे से बांध कर रखा गया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों का सिर मुड़ कर अर्धनग्न अवस्था में जूता-चप्पल की माला पहना कर करीब पांच किलोमीटर तक घुमाया. सूचना पाकर थाना के एएसआइ राजकुमार प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों अधेड़ को थाने ले आये.
बताया जाता है कि महिला के घर में अधेड़ व्यक्ति शराब पीने गया था. इस दौरान पीड़िता के देवर ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख कर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. घटना के बाबत महिला के पुत्र ने पांच लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की है.