साहिबगंज : भागलपुर जिले के कहलगांव व अनुमंडल क्षेत्र के खुटहरी काली स्थान निवासी इंद्रजीत मंडल के पुत्र विशाल कुमार को वर्धमान पैसंेजर ट्रेन से बरामद कर लिया है.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कहलगांव के कक्षा सात का छात्र है. साहिबगंज स्टेशन पर टिकट जांच करते सीआइटी विजय कुमार ने पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में विशाल ने बताया कि माता-पिता के डांट के कारण घर से भाग कर साहिबगंज अपने फुआ पुतुल देवी के पा जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. संपर्क होते ही उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा.