बरहेट : बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में बरहेट के व्यवसायी शिवशक्ति भगत उर्फ मुन्ना भगत की रिहाई को लेकर प्रखंड भाजपा युवा मोरचा ने प्रखंड अध्यक्ष तापस दत्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन द्वारा अभी तक अपहरण मामले में नहीं मिली सफलता का ठीकरा फोड़ा.
मौके पर प्रशासन की विफलता पर अफसोस जाहिर किया. इसके माध्यम से भाजमुमो ने मुन्ना भगत की सकुशल बरामदगी की मांग किया. धरना के बाद मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान के नेतृत्व में मोरचा ने बरहेट बीडीओ राजीव कुमार को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा.
इसमें मुन्ना भगत की रिहाई, बरहेट की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा प्रखंड क्षेत्र में पानी, बिजली व स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग हैं. मौके पर मोरचा के जिला महामंत्री नरेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद मोदी, जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, प्रखंड महामंत्री दिनरंजन दास, प्रखंड उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, बालकृष्ण स्वर्णकार, बालकचंद्र साह आदि थे.