साहिबगंज : नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाइ योजना का काम कछुए की गति से चल रहा है. अभी तक मात्र 55 प्रतिशत ही कार्य हुआ है. योजना को लेकर कार्यकारी एजेंसी गंभीर नहीं है. काम के नाम पर केवल हाथी पार्क की बाउंड्री व अंजुमननगर में जलमीनार निर्माण स्थल की चहारदीवारी का काम जारी है.
शहर के सकरूगढ़ में जलमीनार के लिए फाउंडेशन से ऊपर की ढलाई हुआ है. इसके अलावा हाथी पार्क व साक्षरता चौक के पास कुछ पाइप गिरा कर कार्यकारी एजेंसी बैठी हुई है. उधर सकरीगली गंगा घाट किनारे इंटक वेल निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्य की प्रगति भी संतोषप्रद नहीं है.
जबकि एजेंसी को सभी कार्य 2013 में पूरा कर लेना था. सिलसिले में रांची हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया है. बताया जाता है कि योजना के एग्रीमेंट में कार्य शुरू करने की तिथि 16 सितंबर 2011 व कार्य पूर्ण होने की तिथि 15 मार्च 2013 थी. लेकिन आज तक काम नहीं हो पाया पूर्ण.