साहिबगंज : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को एसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं राजमहल रजिस्ट्री कार्यालय, कृषि उत्पादन बाजार समिति, नगर पर्षद साहिबगंज व नगर पंचायत राजमहल से निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली पर नाराजगी जाहिर की.
माप तौल विभाग व मत्स्य विभाग के पदाधिकारी के बैठक में नहीं आने पर शो कोज पूछा गया. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी अशोक रजक, सीओ हीरा प्रसाद सहित कई विभाग के पदाधिकारी थे. वहीं दूसरी ओर डीसी की अध्यक्षता में खनन टॉस्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें मिर्जाचौकी, बरहरवा, रिसोड मोड व कोटालपोखर चेक नाका के बंद होने के बाद राजस्व उगाही में कमी व राजस्व चोरी करने की समीक्षा की गयी.