साहिबगंज : मछुआ सोसाइटी के पीछे झाड़ी में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस गंभीर हो गयी है. हर पहलुओं पर पुलिस विशेष निगाह रखे हुए है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व ओपीनियन रिपोर्ट को हासिल कर इस मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतका के शरीर पर जो निशान मिले हैं एक-एक निशान के कारण की पड़ताल की जा रही है.
पोस्टमार्टम के बाद जो ओपीनियन रिपोर्ट दिया गया है उसमें कहा गया है कि मृतका की मौत दम घुटने से हुई है. मृतका के मुंह व नाक के नीचे निशान, गाल पर नाखुन के निशान सहित शरीर से अन्य हिस्सों में निशान से साफ कहा जा सकता है कि मृतका की हत्या के साथ उससे जोर जबरदस्ती की गयी होगी. हालांकि अनुसंधान पदाधिकारी भी सारी बिन्दुओं पर जांच करने में जुट गये हैं. आशंका है कि मृतका का सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कैसे क्या होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी नजर है. इसी से मिलेंगे असली सुराग. पुलिस मामले की सतर्कता से छानबीन कर रही है.