29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर घाटी में दो आतंकी को मार शहीद हुए साहिबगंज के जुम्मन अली

सुनील ठाकुर@साहिबगंज कश्‍मीर में गुरुवार की शाम गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराने वाले सीआरपीएफ जवान जुम्मन अली (35 वर्ष) आखिरकार इलाज के क्रम में शुक्रवार रात वीरगति को प्राप्त हुए. गोलीबारी के दौरान जुम्मन भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शहीद जुम्मन साहिबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना रेजा नगर के […]

सुनील ठाकुर@साहिबगंज

कश्‍मीर में गुरुवार की शाम गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराने वाले सीआरपीएफ जवान जुम्मन अली (35 वर्ष) आखिरकार इलाज के क्रम में शुक्रवार रात वीरगति को प्राप्त हुए. गोलीबारी के दौरान जुम्मन भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शहीद जुम्मन साहिबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना रेजा नगर के निवासी थे.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गोलीबारी में दो आतंकी को मारने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल अवस्था में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में बीती शाम वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शनिवार की देर रात पटना से साहिबगंज उनका शव पहुंचा.

रविवार सुबह 10 बजे के बाद छोटी कोदरजन्ना सिमाना रोड स्थित कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. जानकारी के अनुसार शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर जम्मू से एयर इंडिया के द्वारा 12:40 बजे श्रीनगर से उड़ान भर कर 2:15 बजे दिल्ली लाया गया. पुन: शाम 4:45 बजे दिल्ली से पटना, 6:20 बजे पहुंचा.

जहां से सेना के वाहन पर लाद कर कंपनी कमांडर जाकिर हुसैन के नेतृत्व में एक बटालियन शव लेकर बिहार के रास्ते साहिबगंज पहुंचे. इधर शहीद होने की सूचना के बाद लोगों का हुजूम उनके घर पहुंच गया. लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देते दिखे. जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीपीओ नवल शर्मा, इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी हरिश निराला व पुलिस बल पहुंच कर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

‘अब कौन कहेगा समय पर दवा खाने को’

शहीद का गांव छोटी कोदरजन्ना रेजा नगर में जैसे ही सुना कि जुम्मन अली शहीद हो गये, लोग सन्न रह गये. शुक्रवार की रात से ही लोग शहीद के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. शहीद की तीन माह की गर्भवती पत्नी फराह निशा रो-रो कर बेहोश हो जा रही है. वह गुरुवार को अंतिम बार फोन पर पति से बात की थी.

शहीद ने पत्नी को कहा था कि हम ठीक हैं. तुम मां बनने वाली हो, दवा समय पर खा लेना. मेहरमा के मानगढ़ में रहने वाली फराह निशा अपने मायके में थी, लेकिन कैंप से घायल होने की खबर फोन पर मिलने के बाद वह शुक्रवार की रात ससुराल आयी. लेकिन रात में ही पति के शहीद हो जाने की बात पता चली. फराह निशा बी कॉम तक पढ़ाई की है.

मेरा भाई मरा नहीं, मारकर शहीद हुआ है : सुम्मन अली

मेरा भाई मरा नहीं, मारकर शहीद हुआ है. यह कहते हुए शहीद जुम्मन अली के भाई सुम्मन अली, शाह आलम, आलमगीर अली बिलख पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई की बदौलत घर चलता था. आज देश के काम आकर हम लोगों का सीना फर्क से ऊंचा कर दिया है. अगर सरकार मौका देगी तो सभी भाई फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगे.

घरों को प्लास्टर कराने की बात कही थी : बीबी कालो

अम्मी दो माह बाद जब आयेंगे तो तीन घर जो दो भाई के लिए बनाये गये हैं, उसका प्लास्टर करायेंगे. यह बातें शहीद जुम्मन अली ने आखरी बार गुरुवार को अपनी अम्मी बीबी कालो से कही थी. उन्होंने बिलखते हुए कहा कि हमलोगों को कौन देखेगा. यह कह कर बेहोश हो जा रही थी. स्थानीय महिलाएं उन्हें संभालने में लगी थीं.

बकरीद में छुट्टी पर आये थे, घर बना लेने की बात कह कर गये थे ड्यूटी पर

दो माह पूर्व छुट्टी पर घर आये थे. बकरीद के बाद वे ड्यूटी पर चले गये. वे अपने तीन भाई सुम्मन अली, शाह आलम, आलमगीर अली व 4 बहन बिजली, अंतरी, रविना, अंगूरी व अपने माता से कह कर गये थे कि मंझला व संझला भाई का पहले घर बना देंगे. इसके बाद अपना व छोटे भाई का घर बनायेंगे. मां को बालू गिरा लेने की बात कही थी. लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है. रो-रो कर परिजन बेहाल हैं. जुम्मन पांच वर्ष पहले सेना में बहाल हुए थे. चार बहनों व दो भाई की शादी की.

29 मार्च 2018 को हुई थी जुम्मन की शादी

29 मार्च 2018 को जुम्मन की शादी गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड के मानगढ़ में फराह निशा के साथ हुई थी. सात माह पहले उनकी पत्नी मायके चली गयी थी. लेकिन दो माह पहले जुम्मन जब घर आये थे तो परिजन के साथ रहकर काफी खुश दिख रहे थे. उनकी पत्नी तीन माह की गर्भवती है.

रेजा नगर पहुंचे डीएसपी व इंस्पेक्टर

जुम्मन के शहीद होने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवल शर्मा, इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, थाना प्रभारी राम हरिश निराला, पीएम अगेन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहजहां काजू, सदर प्रखंड के उपप्रमुख मंसूर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव सहित कई नेता उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही सुपुर्द ए खाक के स्थान का जायजा लिया.

वहीं रविवार को शहीद जुम्मन अली के अंतिम संस्कार सुपुर्द ए खाक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पप्पू साह, नप अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, डीसी संदीप सिंह, एसपी एचपी जनार्दनन, सहित कई पदाधिकारी व राजनीतिक दल के लोग पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें