17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात की मौत पर हंगामा

परिजनों ने कहा : प्रसव के दौरान बरती गयी लापरवाही मिर्जाचौकी : मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान मंगलवार को नवजात की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर पटना से रक्षाबंधन में प्रसूता गांधीनगर मिर्जाचौकी आयी थी. प्रसव के लिए मिर्जाचौकी पीएचसी में एंबुलेस से […]

परिजनों ने कहा : प्रसव के दौरान बरती गयी लापरवाही

मिर्जाचौकी : मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान मंगलवार को नवजात की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर पटना से रक्षाबंधन में प्रसूता गांधीनगर मिर्जाचौकी आयी थी. प्रसव के लिए मिर्जाचौकी पीएचसी में एंबुलेस से लाया गया था. परिजनों का कहना था कि प्रसव मे लापरवाही होने से बच्चे की जान गयी है. बहुत बड़ा मॉडल हॉस्पिटल है. 24 घंटा खुला रहता है. जबकि एक भी डॉक्टर नियुक्त नहीं है. मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक चिकित्सक डॉ एनएन सिंह प्रतिनियुक्त हैं, जो मंडरो व मिर्जाचौकी में सोमवार व गुरुवार को बैठते हैं. बाकी दिन मंडरो में रहते हैं.
हॉस्पिटल में नहीं तो एक भी डॉक्टर हैं. न ही तो उपकरण व अन्य, व्यवस्था भी नहीं की गयी है. जो इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहल ही नहीं की गयी है. एक डॉक्टर की नियमित नियुक्ति नहीं की गयी है. इस बाबत एएनएम सुभाषिनी सिन्हा ने बताया कि प्रसव नार्मल हुआ था. लेकिन बच्चा मृत पाया गया. शिशु का आंख फूल गया था. इधर, पीड़ित के पिता बास्की गोंड ने बताया कि हॉस्पिटल की व्यवस्था के साथ अविलंब डॉक्टर की नियुक्ति होनी चाहिए. लापरवाही व डॉक्टरों कमी के कारण शिशु की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें