19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के छात्र का विलासपुर सीएसआइआर में चयन

साहिबगंज : साहिबगंज शहर के रसुलपुर दहला निवासी जिच्छू हरि माता धानो देवी के पुत्र पिंटू हरि का चयन सीएसआइआर केंद्रीय खनन ईंधन संस्थान विलासपुर छत्तीसगढ़ में परियोजना सहायक ग्रेड टू में चयन हुआ है. प्राचार्य सहित भू विज्ञान के शिक्षक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बधाई दी है. थानेदार को धमकी देने वाले पत्रकार […]

साहिबगंज : साहिबगंज शहर के रसुलपुर दहला निवासी जिच्छू हरि माता धानो देवी के पुत्र पिंटू हरि का चयन सीएसआइआर केंद्रीय खनन ईंधन संस्थान विलासपुर छत्तीसगढ़ में परियोजना सहायक ग्रेड टू में चयन हुआ है. प्राचार्य सहित भू विज्ञान के शिक्षक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बधाई दी है.

थानेदार को धमकी देने वाले पत्रकार पर एफआइआर दर्ज
एसडीपीओ पर विभागीय कार्रवाई
गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार ने एसपी को अपने पत्रांक 831/पाकुड़ मुफस्सिल थाना दिनांक 23.04.2018 के तहत पत्र लिख कर शिकायत दी थी कि 23 अप्रैल को समय करीब 11:13 बजे एसडीपीओ पाकुड़ ने मोबाइल नंबर 9006525435 से थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 8002281710 पर फोन किया तथा एक पत्रकार से बात करने का आदेश दिया. उक्त पत्रकार ने 24 घंटे के भीतर थानेदार का तबादला करवा देने की धमकी दी. इसी मामले को लेकर एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वहीं एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के मोबाइल नंबर से धमकी दिये जाने के मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद थाना में संबंधित पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें