साहिबगंज : अभी पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी के फरजीवाड़ा से उबर भी नहीं पाया था कि साहिबगंज में भी पीएनबी में चेक के माध्यम से एक फर्जी निकासी मामला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक से तत्कालीन डीइओ मोहन चंद्र मोकिम के फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर से 15 चेक के माध्यम से 66 लाख 35 हजार 400 रुपये की अवैध निकासी की गयी है.
जानकारी के अनुसार साहिबगंज के तत्कालीन डीइओ मोहन चंद्र मोकिम के हस्ताक्षर व डीइओ के नाम निर्गत फर्जी चेक से अवैध निकासी की गयी है. इसमें बैंक व विभाग के कर्मी उक्त मामले को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के साहिबगंज शाखा के कर्मचारी गौरव कुमार के बयान पर ने सोमवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसका कांड संख्या 25/18 धारा 467,468, 471, 419, 220, 408, 409 भादवि दर्ज की गयी है. उन्होंने नगर थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि खाता सं0 6120000100030564 जो झारखंड सेकेंडरी एजुकेशन प्रोजेक्ट गर्ल्स हॉस्टल डीइओ साहिबगंज के नाम से है. इधर, एक ही चेक को 15 बार कैसे रुपये की निकासी कर ली गयी. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
साहिबगंज
बैंक मैनेजर ने करायी प्राथमिकी
तत्कालीन डीइओ मोहन चंद्र मोकिम के फर्जी चेक व हस्ताक्षर से हुई निकासी
इस प्रकार हुई खाता से अवैध निकासी
8 मार्च रोहित रस्तोगी 3, 88,000
7 मार्च सुजीत कुमार झा 2,62, 000
26 फरवरी आनंद राज 2, 10,000
1 मार्च संदीप श्रीवास्तव 287,000
5 मार्च राखी कुमारी 2,35000
28 फरवरी आनंद राज 2,23,000
14 मार्च अमित कुमार 3,00,000
14 मार्च संदीप श्रीवास्तव 3,65,000
15 मार्च राखी कुमारी 3,86,400
7 मार्च सुजीत कुमार झा 2,35,600
12 मार्च राखी कुमारी 4,96,600
12 मार्च आनंद राज 3,46,800
17 मार्च संजीत कुमार झा 3,90,000
28 दिसं17 बाला हार्डवेयर 17,45,000
2 जनवरी बाला हार्डवेयर 7,65,000
अवैध निकासी की जानकारी जैसे मुझे मिली, मैंने जिला के अधिकारियों समेत डीइओ कार्यालय को भी लिखित पत्र भेजा था. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया हूं.
जगनमय मिश्र, प्रबंधक, पीएनबी, साहिबगंज
पीएनबी के बैंक कर्मी गौरव कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध निकासी की जांच की जायेगी.
सुनील टोपनो, थाना प्रभारी, साहिबगंज